November 23, 2024

संबित पात्रा के खिलाफ होनी चाहिए सख्त से सख्त कार्रवाई : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।  बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी के खिलाफ टिप्पणी के मामले में रायपुर के सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया गया था।  संबित पात्रा को इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कई बार नोटिस देकर बुलाया, हालांकि वे उपस्थित नहीं हुए। 


अब इस बार फिर नोटिस देकर 8 जून को संबित पात्रा को बयान के लिए बुलाया गया है।  इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और बोलने में संयम रखना चाहिए।  अपने ही दल के नेता को सर्वोपरि नहीं मानना चाहिए।  गृहमंत्री ने कहा कि संबित पात्रा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 


बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिख दंगों के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को लेकर ट्वीट किया था।  जिसके खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई थी।  इसके बाद रायपुर पुलिस ने उन्हें दो बार 20 मई और 2 जून को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन वह बयान देने के लिए थाने में उपस्थित नहीं हुए।  अब तीसरी बार रायपुर पुलिस ने संबित पात्रा को नोटिस जारी करते हुए 8 जून को उपस्थित होने का आदेश दिया है। 


इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 2 जून को संबित पात्रा के बयान के लिए नहीं पहुंचने पर ट्वीट किया है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version