January 5, 2025

पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत : परिवार ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

latori

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिलान्तर्गत लटोरी पुलिस चौकी में हत्या के केस में पूछताछ के लिए लाए गए बिजली विभाग के सब इंजीनियर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।  परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।  परिवारवालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। 


लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में करवा बिजली सब स्टेशन के पास सोमवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी।  जिसकी जांच के लिए 4 युवाओं को पूछताछ के लिए लाया गया।  जिसमें विद्युत विभाग का सब इंजीनियर पूनम कतलम भी शामिल था।  जो बालोद जिले का रहने वाला था। 


चौकी प्रभारी का कहना है कि पूनम हत्या का आरोपी है।  कस्टडी में थाने ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।  जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 


इधर परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस चोट के निशान को एक दिन पहले हुई हत्या के दौरान लगने की बात कह रही है। 

error: Content is protected !!