March 30, 2025

CG : जिस नक्सली के कारण शहीद हुए थे 17 जवान उसने किया सरेंडर, बताया क्यों छोड़ा माओवाद का रास्ता

NAXALWAD
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में छह महिलाओं समेत नौ नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली बंडू भी शामिल है। सरेंडर करने वाले 9 में से 7 नक्सलियों के सिर पर कुल 26 लाख रुपये का इनाम घोषित था। नक्सली बंडू उर्फ बंडी मड़काम पीएलजीए बटालियन नंबर एक का सदस्य है तथा उसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम था। वह कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था। 17 जवानों की शहादत का जिम्मेदार था।

किन नक्सलियों ने किया सरेंडर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नौ नक्सलियों बंडू उर्फ बंडी मड़काम, मासे उर्फ वेट्टी कन्नी, पदाम सम्मी, माड़वी हुंगा उर्फ कुव्वेर हुंगा, पुनेम मगंडी, कड़ती विज्जे उर्फ जयो, मड़कम शांति, मुचाकी मासे और कड़ती हिड़िया ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली मासे और पदाम सम्मी के सिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है। नक्सली माड़वी हुंगा, पुनेम मगंडी, कड़ती विज्जे और मड़कम शांति के सिर पर दो-दो लाख रुपये का इनाम है।

बड़ी वारदात में थे शामिल
अधिकारियों ने बताया कि नक्सली बंडू कथित तौर पर विभिन्न नक्सली हमलों में शामिल था, जिसमें 2020 में सुकमा जिले के मिनपा में सुरक्षाबलों पर घात लगाकर किया गया हमला भी शामिल है। इस हमले में 17 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। उन्होंने बताया कि अन्य नक्सली पुलिस दल पर हमला करने समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे।

क्यों किया सरेंडर
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। उन्हें पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version