November 24, 2024

सुनील सोनी बन सकते हैं साय सरकार में मंत्री, रायपुर दक्षिण सीट से दर्ज की है उपचुनाव में जीत

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले सुनील सोनी को पार्टी जल्द बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनील सोनी को साय मंत्रिमंडल में मंत्री पद दिया जा सकता है. सुनील सोनी ने एकतरफा मुकाबले में कांग्रेस के आकाश शर्मा को हराया है. पूर्व में लोकसभा चुनाव के दौरान सुनील सोनी सांसद का टिकट नहीं दिया गया. सुनील सोनी की जगह विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल को मैदान में उतार दिया गया. उसी वक्त से कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनील सोनी को कैबिनेट में जिम्मेदारी दी जा सकती है.

उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 46 हजार मतों से हराने वाले सुनील सोनी को बड़ा पद मंत्रिमंडल में दिया जा सकता है. चुनाव के दौरान जिस तरह से उन्होने अपना प्रचार किया उससे पार्टी काफी खुश है. वरिष्ठ पत्रकार सम्पत लाल कहते हैं कि सुनील सोनी वरिष्ठ भाजपा नेता हैं. सांसद का टिकट काटकर विधायक के चुनाव में उतार दिया गया. सुनील सोनी जिस समाज से आते हैं उस समाज को साधने के लिए भी पार्टी उनको मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है. सम्पत लाल कहते हैं कि राजधानी से कम से कम एक मंत्री तो बनाया ही जाता है.

सिटिंग सांसद का काटा गया था टिकट: लोकसभा चुनाव के वक्त सुनील सोनी का पार्टी ने टिकट काट दिया था. पार्टी ने उनकी जगह पर बृजमोहन अग्रवाल को मैदान में उतारा. बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज की. उनके सांसद बनने के बाद उनकी विधायकी की सीट खाली हो गई. कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनील सोनी को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है.

error: Content is protected !!