January 1, 2025

जमानत के दौरान सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

supreme_court_of_india

नई दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।  न्यायालय बेल पर रिहा हुए लोगों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कर रहा था। 

याचिका में उस कानून पर सवाल उठाया गया था कि क्या ट्रायल कोर्ट को बेल देते समय व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। 

न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि वह इस बात पर विचार करेगा कि अगर अपराध का सोशल मीडिया से को कई लेना देना नहीं है तो प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए कि नहीं। 

यह याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दाखिल की थी। 

error: Content is protected !!