April 3, 2025

सुशांत मामला : सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार, सीबीआई जांच की अनुशंसा मान ली गई

sus-ria

नई दिल्ली।  सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है।  रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की कि बिहार में दर्ज एफआईआर पर रोक लगाई जाए।  साथ ही जांच को बिहार से मुंबई ट्रांसफर किया जाए। इसका विरोध करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कहा कि केंद्र ने बिहार सरकार के उस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, जिसमें सीबीआई जांच की मांग की गई थी। 

सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास में मृत पाए गए थे. तभी से उनके फैंस और परिवार वाले इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस आमने-सामने आई गई है.  (अपडेट जारी है)

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub