March 28, 2024

सीबीआई के रवैये से सुशांत का परिवार नाखुश, वकील ने कहा-हम पूरी तरह से असहाय

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच को लेकर उनके परिवार के वकील विकास सिंह ने सवाल उठाए हैं. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत के परिवार को ये एहसास हो रहा है कि इस केस को ऐसी दिशा में ले जाया जा रहा है, जहां शायद इससे सारी बातें सामने न आ पाएं. सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत हो गई थी. उनकी मौत की जांच का मामला फिलहाल सीबीआई के पास है. 

विकास सिंह ने कहा- मुंबई पुलिस की तरह फैशन परेड चला रही है एनसीबी

विकास ने कहा- ‘एनसीबी का जो भी एंगल हैं, जिस तरह से मुंबई पुलिस एक फैशन परेड चला रही थी, उसी तरह से लग रहा है कि बड़े बड़े स्टार्स को बुलाकर सारा मीडिया अटेंशन उधर ले जाया जा रहा है.’ बता दें कि इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी भी ड्रग्स कनेक्शन में हुई हैं. वहीं कई ड्रग्स चैट भी एनसीबी के हाथ लगे हैं जिनके आधार पर एनसीबी ने शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह को बुलाया था वहीं, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर भी पूछताछ के लिए पेश होने वाली हैं.

फिलहाल सीबीआई की जांच को लेकर क्या सोच रहा है परिवार

विकास सिंह ने कहा- ‘बहुत समय पहले मैंने एम्स के एक डॉक्टर को फोटोज भेजे थे, जो नीतू (सुशांत की बहन) के खुद के खींचे हुए फोटोज थे. उन फोटो को देखकर उन्होंने कहा था कि ये सुसाइड हो ही नहीं सकता. इसलिए ये समझ नहीं आ रहा है कि सीबीआई को इस केस को सुसाइड से मर्डर में कंवर्ट करने में क्या दिक्कत आ रही है. क्यों इसमें देरी हो रही है. आज एम्स की टीम बैठी हुई थी. 5-6 दिन से सीबीआई भी आई हुई है, लेकिन उन लोगों की मीटिंग भी नहीं बुलाई गई. तो कहीं न कहीं इस मामले में देरी होने ये परिवार को ये लग रहा है कि जो सही मामला तक जाने के जो प्रयास हैं उसमें कमी आ रही है. परिवार की फीलिंग को बताने के लिए मुझे लगा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाना जरूरी है. क्योंकि अगर ये सारा इंवेस्टिगेशन वापस ट्रैक पर नहीं आएगा तो ये ठीक नहीं है.’

‘सीबीआई का बयान ना जारी करना अजीब’

आगे विकास सिंह ने कहा- ‘सीबीआई की तरफ से आजतक एक भी प्रेस स्टेटमेंट नहीं आया है, जो कि बहुत अजीब है. ये खुद एक गंभीर बात है. सीबीआई को अब तक क्या पता चला है इसके बारे में भी खुलासा करें. परिवार को भी तो पता चले कि क्या नहीं पाया गया है. क्योंकि अगर हमको कुछ एक्शन लेना है तो हम एक्शन लेंगे. लेकिन इस तरह से जो मामला लटका हुआ है, उससे न हम कुछ कर पा रहे हैं न सीबीआई आगे इस मामले को आगे बढ़ा रही है. इस केस की जो दिशा जा रही है वो ठीक नहीं है. मामला जल्दी अंजाम तक नहीं पहुंच रहा है. ये गंभीर बात है. परिवार बहुत चिंचित है. हम पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहे हैं. क्योंकि हमे समझ नहीं आ रहा कि केस किस दिशा में जा रहा है.’

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!