March 19, 2024

सिडनी : चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 98 रन बनाए, जीत के लिए अभी भी 309 रन की जरूरत

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट खेल जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 407 रन का टारगेट दिया। जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अभी भी 309 रन की जरूरत है। कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा नाबाद हैं। 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर अब तक 288 रन से ज्यादा चेज नहीं हुए। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में 2 विकेट पर 288 रन बनाकर मैच जीता था।

बतौर ओपनर विदेश में रोहित की पहली फिफ्टी
बतौर ओपनर विदेश में पहली फिफ्टी लगाने के बाद रोहित शर्मा आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। रोहित ने 98 बॉल पर 52 रन की पारी खेली। यह उनकी ओवरऑल 11वीं फिफ्टी रही। उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 21 रन की पार्टनरशिप की। दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने भारत को पहला झटका दिया। उन्होंने शुभमन गिल को 31 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

रोहित-शुभमन के बीच 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
रोहित और शुभमन ने लगातार दूसरी बार 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। पहली पारी में भी दोनों ने 70 रन की पार्टनरशिप की थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दूसरी पारी 6 विकेट गंवाकर 312 रन पर घोषित कर दी। पहली पारी में 94 रन की लीड मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने 406 रन की बढ़त ली।

14 साल में चौथे इनिंग में पहली 50+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
अपने देश से बाहर 14 साल में भारत की यह चौथे इनिंग में पहली 50+ रन पार्टनरशिप है। इससे पहले 2006 में बेस्टेयर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग ने 109 रन की पार्टनरशिप की थी। दूसरी पारी में दोनों ने 22.1 ओवर बल्लेबाजी की। वहीं, पहली पारी में दोनों ने 26.6 ओवर बल्लेबाजी की थी। 16 साल पहले टीम इंडिया के ओपनर्स ने 20 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की थी। 2004/05 में सहवाग और गौतम गंभीर ने बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 23.2 और दूसरी पारी में 23.4 ओवर बल्लेबाजी की थी।

52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में दो 50+ रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप
52 साल बाद, भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रनों की साझेदारी की। इससे पहले 1968 में सिडनी में खेले गए टेस्ट में फारूक इंजीनियर और आबिद अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में पहले विकेट के लिए 50+ रन जोड़े थे।

2 साल बाद एक टेस्ट में दो 50+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
यह दूसरी बार है जब रोहित और शुभमन ने भारत से बाहर एक टेस्ट में दो 50+ रन की। इससे पहले 2018 में ट्रेंट ब्रिज में शिखर धवन और लोकेश राहुल ने पहली पारी में 60 और दूसरी पारी में 60 रन की पार्टनरशिप की थी।

भारतीय पारी के 8वें ओवर में दो रिव्यू
भारत की दूसरी पारी का 8वां ओवर जोश हेजलवुड फेंक रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल रोहित के पैड पर लगी। ऑस्ट्रेलिया के अपील करने पर अंपायर ने आउट करार दिया। इस के बाद रोहित ने DRS की मदद ली। विकेट मिसिंग होने के कारण अंपायर ने फैसला बदला और रोहित नॉटआउट करार दिए गए।

इसके बाद 8वें ओवर की चौथी बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कैच आउट की अपील की। उस वक्त शुभमन स्ट्राइक पर थे। बॉल शुभमन को बीट करती हुई विकेटकीपर पेन के हाथों में गई। अंपायर के नॉटआउट देने पर पेन ने रिव्यू लिया। रिव्यू में बॉल और बैट में कोई संपर्क नहीं हुआ था और अंपायर का फैसला सही साबित हुआ।  

error: Content is protected !!