December 23, 2024

CG – रोहिंग्याओं को लेकर रायपुर में टी राजा बोले- कांग्रेस सरकार ने दिया संरक्षण, मतांतरण रोकने बने एंटी कनवर्जन विंग

t-raja-raipur

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक अनिरुद्धाचार्य श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। मंगलवार को तेलंगाना के गोशामहल सीट से विधायक टी राजा कथा श्रवण करने पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही और भाजपा सरकार से एंटी कनवर्जन विंग बनाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में मतांतरण हुआ है। कांग्रेस ने रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में रोहिंग्याओं को बसाया है। ये रोहिंग्या इतने खतरनाक हैं कि इंसान तक को खा जाते हैं। पिछली सरकार का पाप का घड़ा फूट गया और जनता ने कांग्रेस को सत्ता से हटा दिया। उन्होंने कहा कि जो धर्म परिवर्तन करें, उससे वोट डालने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। सरकारी नौकरी के लिए मतांतरित लोगों को अपात्र कर देना चाहिए। किसी प्रकार की सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलना चाहिए।

error: Content is protected !!