शुरू हुआ टेबल टेनिस राष्ट्रीय शिविर, जल्द जुड़ेंगे ये खिलाड़ी
नई दिल्ली। अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने के लक्ष्य के साथ भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने लगभग सात महीने के बाद बुधवार को सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास शुरू कर दिया. अभी शिविर में नौ खिलाड़ी जुड़े हैं.
यह शिविर 42 दिन तक चलेगा और नौ दिसंबर को समाप्त होगा. इसमें भाग लेने लिए कुल 11 खिलाड़ियों ने सहमति जतायी थी.
राष्ट्रमंडल खेलों में चार बार के स्वर्ण पदक विजेता अचंता शरत कमल और अनुषा कुटुम्बले गुरुवार को शिविर से जुड़ेंगे. जी साथियान और हरमीत देसाई अभी यूरोप में अभ्यास कर रहे हैं और वहां लीग में खेल रहे हैं. उनके वापसी पर शिविर से जुड़ने की संभावना है.
मार्च में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगाये जाने के बाद यह पहला राष्ट्रीय शिविर है. विश्व में 31वें नंबर के शरत कमल ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, “यह अच्छी शुरुआत है और मुझे पूरा विश्वास है कि शिविर में हर कोई अच्छे अभ्यास का लुत्फ उठाएगा. यह ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है.”
शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं :
पुरुष: शरत कमल, मानव ठक्कर, मानुष शाह, सुधांशु ग्रोवर और जुबिन कुमार. महिला: सुतीर्था मुखर्जी, अर्चना कामथ, अनुषा कुटुम्बले, तकमी सरकार, कौशानी नाथ और दीया चितले.
कोच: अरूप बसाक, सुनील बबरास और सचिन शेट्टी