September 30, 2024

टीम इंडिया ने तोड़ा इंग्लैंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-जायसवाल ने टेस्ट में दिखाया टी20 का जलवा

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन का स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के नाम कर दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। इंग्लैंड ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मुकाबले के दौरान सिर्फ 4.2 ओवर में 50 रन के आंकड़े को छू लिया था। अब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 3 ओवर में ही 50 रन के आंकड़े को छूकर वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ डाला।

error: Content is protected !!