December 19, 2024

तेलंगाना : डॉक्टरों के बाद अब पत्रकार हो रहे कोरोना के शिकार, टीवी रिपोर्टर की हुई मौत

unnamed

हैदराबाद।  तेलंगाना के हैदराबाद में सरकार द्वारा संचालित गांधी अस्पताल में रविवार को तेलुगु टीवी चैनल के 36 वर्षीय एक श्रमजीवी पत्रकार की कोविड-19 से मौत हो गई।  उन्हें चार जून को किसी और अस्पताल से यहां लाया गया था। 

अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि जब उन्हें भर्ती कराया गया तो उन्हें निमोनिया था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके अलावा भी उन्हें कई दिक्कतें थीं। 


गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर एम राजा राव ने, ‘वह आईसीयू में थे और डॉक्टरों की एक टीम चौबीसों घंटे उन पर नजर रखे हुए थी।  मैंने भी कई बार उन्हें देखा, लेकिन आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और नौ बजकर 37 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 


राज्य में कुछ दिनों से कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है।  शनिवार को 206 नए मामले सामने आए थे. दो मार्च को राज्य में पहला मामला आया था और उसके बाद से अबतक एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या थी।  इसके अलावा 10 लोगों की मौत भी हुई, जिसके साथ राज्य में वायरस के कारण कुल मौतों की संख्या बढ़ कर 123 हो गई है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version