January 10, 2025

मुख्यमंत्री ने किसान यादराम ध्रुव के घर पर किया भोजन, परिवार के लोगों को दिया उपहार

cm-yaadram

भेंट-मुलाकात, विधानसभा खल्लारी, ग्राम मरारकसीबहरा

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महासमुन्द जिले के खल्लारी विधानसभा के ग्राम एम.के.बाहरा निवासी आदिवासी किसान श्री यादराम ध्रुव के घर पर भोजन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव श्री द्वारकाधीश यादव ने भी भोजन का स्वाद लिया।

किसान श्री ध्रुव के परिजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत आरती एवं तिलक लगाकर पारंपरिक ढंग से किया। उन्हें भोजन में गौठानों की बाड़ी की लाल भाजी, अपने घर के मूनगा भाजी, खेत में लगाए तिवरा भाजी, जिमिकांदा, सील से पीसे टमाटर चटनी फुलकांस की थाली में परोसा गया, जिसे मुख्यमंत्री ने बड़े ही चाव से खाया। भोजन करने के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कृषक परिवार के सदस्यों को उपहार दिए और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

error: Content is protected !!