November 3, 2024

मुख्यमंत्री ने अबूझमाड़ के छोटेडोंगर में आम जनता से की भेंट-मुलाकात, वनांचल में शिक्षा का उजियारा बिखेरने मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

छोटेडोंगर को आईटीआई और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की दी सौगात

अबूझमाड़ के 1121 किसानों को बांटे मसाहती खसरा

50 बिस्तर के मातृ-शिशु अस्पताल और 5 नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने की घोषणा

18 करोड़ रुपये की लागत से 104 देवगुड़ियों एवं 104 घोटुल के जीर्णाेद्धार कार्य का किया भूमिपूजन

हॉस्पिटल, सड़क, सिंचाई, सामाजिक भवन जैसे कई विकास कार्यों की दी मंजूरी
तेंदूपत्ता खरीदी के नगद भुगतान का दिया निर्देश

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण के तीसरे दिन अबूझमाड़ नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले देवगुड़ी पहुंचकर माता गुड़ी में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने देवगुड़ी प्रांगण में कदम का पौधा लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गायता (पुजारियों) से चर्चा की और उन्हें उपहार में धोती-कुर्ता भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को पुजारियों ने आदिवासी परंपरा के प्रतीक स्वरूप पागा बांधकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छोटेडोंगर में 18 करोड़ रुपये की लागत से आदिवासी संस्कृति एवं आस्था के केंद्र 104 देवगुड़ियों  एवं 104 घोटुल के जीर्णाेद्धार कार्य का भूमिपूजन भी किया।

अबूझमाड़ के विकास के लिए की कई बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नक्सल प्रभावित सुदूर क्षेत्र छोटेडोंगर में शिक्षा का उजियारा बिखेरने कई घोषणाएं की। उन्होंने लोगों तक उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ पहुंचाने के लिए छोटेडोंगर में आईटीआई और नवीन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की मंजूरी दी। इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल, सड़क, सिंचाई, सामाजिक भवन जैसे कई विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने अधिकारियों को तेंदूपत्ता खरीदी के नगद भुगतान के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान तारागांव में लघु उद्वहन सिंचाई योजना, बड़े जम्हरी शासकीय हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन, कन्हारगांव शासकीय माध्यमिक शाला का हाईस्कूल में उन्नयन, छोटेडोंगर में 32 गढ़ हल्बा समाज, 84 परगना गोंड़वाना समाज, मरार समाज, यादव समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण, चांदागांव से सोनापाल होते हुए पानी गांव तक करीब 5 किमी सड़क का डामरीकरण, ग्राम बडगांव से दुरबेड़ा-ताड़ोनार होते हुए नारायणपुर जिला मुख्यालय तक 15 किलो मीटर सड़क निर्माण, कन्हारगांव, कोहकामेटा, सोनपुर, गढ़बेंगाल एवं कुकड़ाझोर में कुल 5 नवीन धान खरीदी केन्द्र, दंतेश्वरी मंदिर में अतिरिक्त कक्ष और उन्नयन कार्य की घोषणा की। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री ने छोटेडोंगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और नारायणपुर में 50 बिस्तर के मातृ-शिशु हास्पिटल खोलने की घोषणा की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, छत्तीसगढ़ राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे।

नवसर्वेक्षित गांवों के 1121 किसानों को बांटे मसाहती खसरा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छोटे डोंगर में अबूझमाड क्षेत्र के नवसर्वेक्षित गांवों के 1121 किसानों को मसाहती खसरा प्रदान किया। नारायणपुर जिले के अब तक कुल 2500 किसानों को मसाहती खसरा प्रदान किया गया। हितग्राहियों को 1414.24 हेक्टेयर रकबे का खसरा वितरित किया गया। अब तक इस क्षेत्र के 18 गांवों का सर्वे पूरा हो चुका है।
मल्लखम्ब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान मल्लखम्ब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता 12 साल के माड़िया जनजाति के राजेश को सम्मानित किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता विजेता राजेश का नाम इंडिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है।
भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को एक ग्रामीण श्री सुंदरम पोयाम ने बताया कि 50 क्विंटल धान बेचने पर उनके खाते में तुरंत पैसे आ गए, और मेरा एक लाख रुपए का कर्ज माफ भी हुआ है। मुख्यमंत्री के पूछने पर कि पैसे का क्या किया, किसान पोयाम ने कहा खेत में घेरा करवाया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लता बाई मंडावी को लता दीदी कहकर संबोधित किया। लता दीदी ने बताया कि बिहान समूह बनाकर उन्होंने 50 क्विंटल गोबर खरीदा है। मशरूम की खेती कर रही है, और 2 सौ रुपए प्रति किलो में बेच रही हैं। यहां महिला के द्वारा तैयार तिखुर युक्त पेय का स्वाद मुख्यमंत्री ने चखा। महिला की मांग पर मुख्यमंत्री ने समूह के लिए बोर और शेड निर्माण की घोषणा की। छोटेडोंगर में जब पीडीएस के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा कोई शिकायत तो नहीं …सबने एक स्वर में कहा नहीं।

मुख्यमंत्री  ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नारायणपुर की रहने वाली दसवीं कक्षा की परीक्षा में 97.5 प्रतिशत अर्जित कर 6वीं रैंक हासिल करने वाली छात्रा शैली यादव, 12 वीं की परीक्षा में नारायणपुर में दूसरा स्थान हासिल करने वाली स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नारायणपुर की छात्रा टिनिशा साहू, 12वीं की परीक्षा में 86.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप करने वाले हलबा जाति के मुरलीधर को सम्मानित किया और इन सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। शैली ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो साइंटिस्ट बनना चाहती हैं, मुख्यमंत्री ने शैली को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

error: Content is protected !!