January 10, 2025

मुख्यमंत्री से राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए व्यक्त किया आभार

cm-rajsav

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय में राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की।  उन्होंने राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली के फैसले के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य के वर्ष 2022-23 के बजट में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है। इस अवसर पर संघ के प्रांताध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार वर्मा, श्री नीरज सिंह, श्री निर्मल साहू, श्री मनोज बाँधेकर, श्री दिनेश यादव एवँ संघ के सदस्यगण भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!