January 15, 2025

राज्यपाल से भेंटकर संवरा समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने जताया आभार

sakra samaj

रायपुर| राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में संवरा (सौंरा) समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने राज्यपाल को बताया कि मात्रात्मक त्रुटि के कारण अनुसूचित जनजाति का दर्जा न मिल पाने वाले 12 जनजातियों में संवरा समाज भी शामिल थे। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि आपके विशेष प्रयासों तथा विभिन्न अवसरों पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा केन्द्रीय जनजातीय मंत्री से हुई मुलाकातों में आपने प्रभावी ढंग से इस विषय पर अपनी बात रखी थी। केन्द्र सरकार द्वारा गंभीरता के साथ तथ्यों की जानकारी ली गई और अंततः 12 जनजातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को स्वीकृति मिली, जिसमें संवरा समाज भी है। राज्यपाल को इस अवसर पर संवरा समाज ने कृतज्ञता स्वरूप साड़ी भेंट कर आभार जताया। 

error: Content is protected !!