April 13, 2025

आराम से सो रहा था शेर, पीछे से सियार ने काटी पूंछ और…देखें VIDEO

lion
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली। हम सब जानते है की शेर को जंगल (Forest) का राजा कहा जाता है। कहते हैं शेर (Lion) से जंगल का कोई जानवर मजाक करना तो दूर, उसके पास भटकने की हिम्मत भी नहीं कर सकता है।  लाजिमी सी बात है सभी जानवर इस बात को जानते हैं कि जंगल के राजा शेर से मजाक करने का मतलब है शिकार को दावत देना।  लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक जंगल के जानवर ने न सिर्फ शेर से पंगा लेने की हिम्मत की है बल्कि उसके साथ ऐसी शरारत की है, जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी। इस विडिओ को हज़ारों व्यूस मिले हैं। 

इस वीडियो में एक शरारती सियार ने सो रहे शेर की पूंछ खींची (Jackal Bites Lion Tail) और फुर्र से भाग निकला।  इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है।  इस वीडियो को शेयर करते हुए नंदा ने कैप्शन में लिखा, ‘प्रलोभन को छोड़कर हर चीज का विरोध किया जा सकता है.’ देखिए ये Viral वीडियो…  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version