सी-मार्ट की स्थापना के लिए गठित हाई पॉवर कमेटी की बैठक सम्पन्न
रायपुर| मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सी-मार्टस की स्थापना के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मंे जिलों एवं क्षेत्रीय स्तर पर स्थापित होने वाले सी-मार्ट के संचालन, सी-मार्ट में विभिन्न उत्पादों के विक्रय, ब्रांडिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला एवं वन,वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ भी शामिल हुए।
मुख्य सचिव ने सी-मार्ट की स्थापना के लिए अधिकारियों को सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलों के कलेक्टरों को अपने जिलों में स्थापित हाने वाले सी-मार्ट के संचालन के लिए आपरेटर्स, स्थानीय उत्पादित सामग्री तैयार करने वाले स्व सहायता समूहों, शिल्पियों, कुम्भकारों, पारम्परिक एवं कुटीर उद्योगों की लिस्टिंग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक डॉ. संजय शुक्ला ने सी-मार्ट स्थापना के लिए राज्य लघु वनोपज संघ के व्यवसाय के अनुभव साझा करते हुए सी-मार्ट के संचालन के संबंध में व्यापक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन के विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं के लाभार्थी महिला स्व सहायता समूहों, शिल्पियों, पारम्परिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए सी-मार्ट खोले जा रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा।