January 6, 2025

आंदोलन जारी रहेगा : स्वास्थ्यकर्मी संघ का संचालक को पत्र…जनहित में बगैर वेतन कोविड सेंटरों में देंगे सेवा

nhm

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आंदोलनरत संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनहित में कोविड सेंटर और कोविड अस्पतालों में इमरजेंसी वालेंटियर्स के रुप में कार्य करते रहने का निर्णय लिया हैं। संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ ने इसे लेकर एनएचएम की मिशन संचालक को पत्र लिखा है। 


पत्र में उन्होंने कहा कि 13 हजार संविदा कर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। उनका आंदोलन जारी रहेगा और जनहित को देखते हुए वे बगैर किसी वेतन के हड़ताल में रहते हुए भी कोविड सेंटर और कोविड अस्पतालों में इमरजेंसी वालेंटियर्स के रुप में अपनी सेवाएं देंगे।  

error: Content is protected !!