January 7, 2025

मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने, शहादत को किया नमन

mantralaya-naman

रायपुर| झीरम श्रद्धांजलि दिवस 25 मई के अवसर पर मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारियों, सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान सहित मंत्रालय परिसर में संचालित हो रहे भारतीय स्टेट बैंक और डाकघर के कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर नक्सली हिंसा में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों, सुरक्षा बल के जवानों सहित अन्य नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य को शांति के टापू के रूप में विकसित करने की शपथ भी ली। 

मंत्रालयीन कर्मियों ने 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने और राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहने की शपथ ली।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!