प्रदेश की जनता है बहुत समझदार, भूपेश सरकार को हटाना मुश्किल की नहीं नामुमकिन है : अनिला भेंडिया
०० आरएसएस प्रमुख व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर मंत्री अनिला भेड़िया ने कसा तंज, कहा ‘छत्तीसगढ़ को नड्डा और भागवत जैसे लोगों की जरूरत नहीं
रायपुर| महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया बुधवार को बालोद के दौरे पर थीं उन्होंने यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी सोचते हैं कि कैसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को हटाएं।उन्हें डर है कि यहां कांग्रेस के किले को तोड़ना मुश्किल है, इसलिए यहां आए दिन किसी न किसी केंद्रीय मंत्री का दौरा होता रहता है।
अनिला भेंडिया ने कहा कि चाहे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आ जाएं, जेपी नड्डा आ जाएं या फिर खुद मोदी ही क्यों न आ जाएं, प्रदेश से भूपेश सरकार को हटाना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल अब यहां पैर जमाकर बैठ गए हैं, उनका किला अभेद्य है। अनिला भेंडिया ने कहा कि यहां की जनता बहुत समझदार है। लोगों को पता है कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए। अनिला भेंडिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ को नड्डा या भागवत जैसे लोगों की जरूरत नहीं है। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि यह पार्टी खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाने की कोशिश करती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इनकी एक नहीं चल पा रही है। बालोद में बुधवार को एम्प्लॉय-एम्पलॉयर्स मीट का आयोजन किया गया था, जिसके उद्घाटन के लिए मंत्री अनिला भेंडिया यहां पहुंची थीं। इस कार्यक्रम का नाम ‘जिजीविषा‘ रखा गया था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। मोहन भागवत 7 दिनों तक राजधानी रायपुर में ही रुकेंगे। आरएसएस के 36 अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक 10 से 12 सितंबर के बीच होनी है। बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित आरएसएस के पांचों सह सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। अनुषांगिक संगठनों और संघ के बीच समन्वय इस बैठक का मुख्य एजेंडा है। वहीं बैठक में शामिल होने के लिए 9 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रायपुर पहुंच रहे हैं।