January 9, 2025

द रायपुर, बस्तर कोरापुट परिवहन संघ का प्रतिनिधि मण्डल मिला परिवहन मंत्री से

akbar parivahan

ट्रको को लदान न मिलने की समस्या से अवगत कराया

रायपुर| प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर से यहाँ द रायपुर, बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। उन्होंने संघ के सदस्यों को उनकी ट्रकों को बस्तर क्षेत्र में लौह अयस्क का लदान (लोड) मिलने को लेकर हो रही दिक्कतों से परिवहन मंत्री को अवगत कराया।
परिवहन मंत्री से हुई चर्चा में द रायपुर, बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के सदस्यों ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में ट्रकों को लौह अयस्क का लोड मिलने को लेकर बस्तर परिवहन संघ के साथ हुये समझौते का पालन नहीं कराया जा रहा हैै। उन्होंने इस संबंध में हो रही दिक्कतों को दूर करने में सहयोग की मांग की। परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने उन्हें यथासंभव पहल करने का आश्वासन दिया। द रायपुर, बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के प्रतिनिधि मण्डल में संरक्षक – श्री जसप्रीत सिंह ढिल्लन, अध्यक्ष-श्री सुखदेव सिंह सिद्धु, सचिव-श्री हरनीत सिंह सिद्धु, उपाध्यक्ष-श्री जसविन्दर सिंह सिद्धु, मनिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष-श्री दिवाकर अवस्थी सहित सर्वश्री दलविन्दर सिंह, भगवन्त सिंह, जगजीत सिंह, कुलजीत सिंह एवं कुलदीप सिंह आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!