December 27, 2024

राज्य शासन ने किये कई आईएएस एवं आईपीएएस के तबादले 

tabadala

मुख्यमंत्री के ओएसडी चेतन बोरघरिया को भेजा जनसंपर्क, रानू साहू को रायगढ़ से हटाया गया

रायपुर : सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला किया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ चेतन बोरघरिया को जनसंपर्क विभाग का अवर सचिव बनाया गया है। और विशाल कुमार महाराणा को सरगुजा जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। इधर देर रात कई आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इसमें रानू साहू समेत कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. साथ ही विभाग सचिवों के साथ कुछ कलेक्टर भी बदले गए हैं।

प्रदेश में शुक्रवार को देर रात आईपीएस  अधिकारियों का भी तबादले किया गया है। कई अफसरों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, गृह विभाग ने देर रात आदेश जारी किया है जिसमें पारुल माथुर डीआईजी, एसीबी, मुख्यालय रायपुर, एसपी अभिषेक मीणा को राजनांदगांव, एसपी सदानंद कुमार को रायगढ़, एसपी संतोष कुमार सिंह को बिलासपुर, एसपी उदय किरण को कोरबा, एसपी पुष्कर शर्मा को नारायणपुर, एसपी योगेश कुमार पटेल को पुलिस अधीक्षक गोरेल-पेंड्रा-मरवाही भेजा गया है। 

error: Content is protected !!