March 22, 2025

फेड रिजर्व के फैसले से शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 23000 के पार, ये स्टॉक्स हुए रॉकेट

SHARE

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार ने इस सप्ताह लगातार अपनी वापसी करते हुए गुरुवार को भी जोरदार खुला। भारतीय बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को पॉजिटिव रुख के साथ खुले। सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 500.64 अंक उछलकर 75,949.69 पर और निफ्टी 147.55 अंक बढ़कर 23055.15 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें स्थिर रखने के बाद वॉल स्ट्रीट में रात भर हुई तेजी के बाद यह उत्साहपूर्ण माहौल है। कारोबार के शुरू होने पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ताजा ट्रेंड में आईटी, मीडिया, रियल्टी, पीएसयू बैंक 1-2 प्रतिशत उछल गए।

खबरों में हैं ये कंपनियां
पारस डिफेंस को डीआरडीओ से 142 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने 4.75 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी है। इसके अलावास फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक की आज बोर्ड बैठक भी है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, आईओबी 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यूआईपी शुरू करेगा, जिसका सांकेतिक मूल्य 40.57 रुपये प्रति शेयर है।

एशियाई बाजारों में आज की हलचल
फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल के अंत में ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश होने के संकेत के बाद एशियाई शेयरों में वॉल स्ट्रीट पर तेजी आई, क्योंकि टैरिफ के कारण मुद्रास्फीति में कोई भी वृद्धि अल्पकालिक होगी।

error: Content is protected !!