ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला वहां होता है, जहां गठबंधन की सरकार होती है, BJP अपना काम करे : भूपेश बघेल
कोरिया। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर कोरिया पहुंचे. उन्होंने जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगातें दी. सीएम भूपेश ने ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर हाईकमान के आदेश पर अपने इस्तीफे देने के बयान को कोरिया में भी दोहराया.
सीएम ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को अपने बारे में सोचना चाहिए. ढाई साल, तीन साल, एक साल का फॉर्मूला तब होता है, जब गठबंधन की सरकार होती है. उन्होंने कहा कि हमने 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई. आज हमारे पास 70 सीटें हैं. बीजेपी को जनता ने नकार दिया है और वह 14 सीटों पर सिमट गई है.
सीएम ने कहा कि बीजेपी को अपने बारे में सोचना चाहिए. हम पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं. यदि हाईकमान निर्देश करे तो तत्काल पद का त्याग कर देंगे. सीएम ने कहा कि जो लोग ये सोचते हैं कि अस्थिरता लाई जाएगी. उनके भाग्य से सिकट टूटने वाला नहीं है.