December 23, 2024

बीच समुद्र से शार्क को उड़ाकर ले गया ये पक्षी, देखें होश उड़ाने वाला VIDEO

IMG_20200703_171146

नई दिल्ली।  यह वर्ष हमें कई अजीबो-गरीब चीजों को दिखाने में लगा हुआ है।इस साल अजीबोगरीब चीज देखने की अगर लिस्ट बनाई जाए तो ये बहुत लंबी होगी।  इन्हीं अजीब चीजों में से एक है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक शार्क और पक्षी का वीडियो।  इस वीडियो को देखने के बाद दो पल के लिए शॉक लगेगा और आप हैरत में आ जाएंगे कि आखिरकार ऐसा हुआ तो हुआ कैसे। 

इस वीडियो में एक बड़ा सा पक्षी अपने पंजे में शार्क लेकर उड़ा जा रहा है।  ये वीडियो किसी बीच का नजर आ रहा है।  जिस वक्त पक्षी अपने पंजों में शार्क को लेकर हवा में उड़ रहा है और नीचे से लोग उसे देख रहे हैं।  इस वीडियो को Tracking Sharks नाम के ट्वीट यूजर ने शेयर किया है।  महज 25 सेकेंड का ये वीडियो लोगों के होश उड़ाने के लिए काफी है।  यकीन नहीं आ रहा है तो खुद ही देख लीजिए ये Video…

ट्रैकिंग शार्क्स ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘किसी को भी पता है कि यह किस प्रकार का पक्षी है और क्या यह शार्क पकड़ी है.’ इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं मछली पक्षी के चंगुल से निकलने की कोशिश कर रही है।  30 जून को शेयर किए गए इस वीडियो पर 16 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।वहीं, अब तक 21 हजार से ज्यादा लाइक्स और 7 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। हजार से ज्यादा लोग ट्विटर पर रिएक्शन्स दे चुके हैं।  एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘


यह वास्तव में एक लेडीफिश है!’ एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कहा, आम सहमति से ऐसा लगता है कि यह एक ओस्प्रे है – एक बड़ा रैप्टर जो मछली को खाता है। 

error: Content is protected !!