December 27, 2024

रेलवे अस्पताल में शौचालयों को सपा के रंग में रंगने पर भड़की पार्टी, की ये मांग

Eldyc3PVkAEZIwn

लखनऊ।  यूपी के गोरखपुर के रेलवे अस्पताल में शौचालयों पर लाल और हरे रंग का पेंट कराए जाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ हमला बोला है. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शौचालयों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “यह सत्ता में रहने वालों की मानसिकता को दर्शाता है. यह लोकतंत्र पर एक धब्बा है. इसे बिना देरी किए बदला जाना चाहिए.”

समाजवादी पार्टी ने लिखा, दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना! एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय. संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग.”

पार्टी एमएलसी सुनील साजन ने कहा कि एक प्रमुख राजनीतिक दल के झंडे के रंगों का इस तरह इस्तेमाल करके अपमान करना घोर निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा, “इस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए और तुंरत रंग बदले जाने चाहिए.”  

error: Content is protected !!