वो बातें जो यूपीएस को बनाती हैं कमजोर, यहां समझिए इस पेंशन स्कीम का सार
रायपुर। 24 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार ने एक नई पेंशन स्कीम लॉन्च की, जिसका नाम यूनिफाइड पेंशन स्कीम रखा गया. इसके तहत सरकारी कर्मचारी को पेंशन देने की बात कही गई. पुरानी पेंशन स्कीम की तरह ही इसमें कुछ नियम भी बनाए गए. अब यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि सरकार जिस स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन फंड तैयार करती है, उसे जनरल प्रोविडेंट फंड कहते हैं.
GPF को जानना है जरूरी
GPF केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए होता है. इसमें सरकारी संस्थाओं में लगातार एक साल तक काम करने वाले अस्थायी और स्थायी कर्मचारियों का खाता खुलता है. GPF में कर्मचारियों को अपने वेतन का कम से कम 6% योगदान करना होता है, बशर्ते वे सस्पेंड ना हों. रिटायरमेंट के बाद, उन्हें एकमुश्त राशि मिलती है. लेकिन नई पेंशन स्कीम यूपीएस के आ जाने से मेन घाटा यही है कि अंशदान देना है जीपीएएफ जैसा प्रावधान नहीं है. अब चलिए यूपीएस को समझ लेते हैं.
क्या है यूपीएस की खासियत?
यूपीएस में एश्योर्ड फैमिली पेंशन का भी प्रावधान है. कर्मचारी की मृत्यु पर उसके परिवार को तुरंत 60 प्रतिशत पेंशन दे दी जाएगी. एश्योर्ड पेंशन, एश्योर्ड मिनिमम पेंशन और एश्योर्ड फैमिली पेंशन पर महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा. ये ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के मुताबिक होगा. इस पेंशन स्कीम में ग्रेच्युटी के साथ सुपरएनुएशन का पेमेंट भी किया जाएगा. सुपरएनुएशन पर कर्मचारी को ठीक-ठाक पेमेंट मिलेगा, इसके लिए कर्मचारी के हर 6 महीने की नौकरी पूरी कर लेने के बाद सैलरी और महंगाई भत्ता के 1/10वें हिस्से को ग्रेच्युटी में जोड़ा जाएगा. इस पेमेंट का कर्मचारी के एश्योर्ड पेंशन पर असर नहीं होगा.
नई पेंशन स्कीम में नहीं हैं ये बातें
पहले ओपीएस में जीपीएफ कर्मचारी के मूल वेतन का 10 पर्सेंट कटता था, 8 पर्सेंट से ज्यादा ब्याज मिलता था और सरकार रिटायरमेंट पर पूरा पैसा बिना टैक्स काटे वापस कर देती थी. पेंशन आखिरी के मूल वेतन का 50 फीसदी पर डीए जोड़कर मिलती थी यानी रिटायर होते समय अगर किसी का मूल वेतन 50000 है तो पेंशन बनी 25000 प्लस डीए मिलता था. इस 25000 में 20 पर्सेंट पेशन बेची जाती थी यानी पांच हजार स्कीम को राशिकरण कहा जाता था.
अगर कमर्चारी नौकरी ज्वाइन करने के बाद 15 साल बाद जिंदा रहा तो ये 5000 रुपए पेंशन में जुड़ जाते थे. पारिवारिक पेंशन अगर कर्मचारी की डेथ हो जाती थी तो उस समय जो उसकी पेंशन बन रही थी. वो आश्रित को 10 साल तक पूरी मिलती थी. 10 साल बाद 30 पर्सेंट हो जाती थी. इसे पारिवारिक पेंशन कहा जाता था. अगर किसी पेंशन पा रहे कर्मचारी की डेथ हो जाती थी तो आश्रित को 30 फीसदी पेंशन मिलती थी जैसे 1,00,000 पेशन पा रहा है तो 30,000 मिलेगा. ग्रैच्युटी अधिकतम 16 महीने की मिलती थी. यानी यूपीएस में मेन घाटा यही है कि अंशदान देना है जीपीएएफ जैसा प्रावधान नहीं है.