March 18, 2025

कवर्धा : मिंजाई के दौरान शॉर्ट सर्किट से थ्रेसर और ट्रैक्टर में लगी आग, धान के साथ दोनों जलकर खाक

aag

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिलान्तर्गत सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम सेमहरिया में धान की मिंजाई करते समय शार्ट सर्किट से थ्रेसर मशीन और ट्रैक्टर में आग लग गई। आग लगने से थ्रेसर और ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया। 

वहीं किसान नंदू राम का धान भी पूरी तरह से जल गया, जिससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। आसपास के लोगों को आगजनी की जानकारी लगने पर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।

फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नुकसान की भरपाई के लिए पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है। 

error: Content is protected !!