December 24, 2024

IAS कमलप्रीत सिंह CGRIDC के बनाए गए एमडी, यशवंत कुमार और अबिनाश मिश्रा को सौंपी गई ये जिम्मेदारी

Mantralaya

रायपुर। राज्य सरकार ने 3 IAS असफरों के प्रभार में बदलाव किया है. आईएएस कमलप्रीत सिंह को PWD सचिव और GAD के एडिशनल चार्ज के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CGRIDC) का प्रबंध संचालक बनाया गया है. इसके साथ ही आईएएस यशवंत कुमार और अबिनाश मिश्रा को भी अलग-अलग विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

2007 बैच के आईएएस यशवंत कुमार को संचालक ग्रामोद्योग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हथकरघा विभाग एवं विपणन संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को उनके मौजूदा कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

वहीं 2018 बैच के आईएएस अविनाश मिश्रा को रायपुर नगर निगम कमिश्नर के साथ-साथ रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

error: Content is protected !!