छत्तीसगढ़ में छाए घने बादल : सुबह से कई जिलों में झमाझम बारिश
मुंगेली/कवर्धा/सरगुजा । छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. कवर्धा,मुंगेली,सरगुजा सहित सूबे के कुछ और जिलों में कल से रुक रुक कर बारिश हो रही है। इन जिलों के कई इलाकों में आज सुबह भी बरसात हुई है, जिसके कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने चक्रीय चक्रवात और वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण बारिश होना बताया है. फिलहाल मौसम खुशनुमा हो गया है, हालांकि बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी. जिले में बारिश के साथ आंधी-तूफान ने भी कहर बरपाया है. छत्तीसगढ़ सहित झारखंड और मध्यप्रदेश में भी झमाझम बारिश हुई है. बारिश से किसानों और धान खरीदी केंद्र प्रबंधकों की चिंता बढ़ गई है. धीमे परिवहन की वजह से उपार्जन केंद्रों में खुले में रखे हजारों क्विंटल धान भीग रहे हैं.