कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत : शिकारियों के फंदे में पड़ा मिला शव
मंडला। मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ी है यही वजह है कि प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिल गया है लेकिन ये बात शायद बाघ के शिकारियों को हजम नहीं हो रही यही कारण के की शिकारी सक्रिय हो गए हैं। आज शिकारियों ने बाइक के क्लिक वायर के फंदे में फंसाकर एक बाघिन को मौत के घाट उतार दिया ।
मामला है कान्हा टाइगर रिजर्व बम्हनी बीट के परिछेत्र खापा, सर्किल मवाला का जंहा फंदे में फंसी मृत बाघिन मिली है । मृत बाघिन की उम्र डेढ़ से 2 साल के बीच बताई जा रही है । प्रबंधन के अनुसार डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम ओर टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स मामले की जांच में जुट गया है । फिलहाल बाघिन के शव को बरामद कर लिया गया है । शव का पी एम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सहायक संचालक टाइगर रिजर्व बफर नरेश यादव का कहना है कि संभवतः स्थानीय ग्रामीणों ने जंगली सुअर व छोटे जानवर जो फँसलों को नुकसान करते है के लिए फंदा लगाने की आशंका है । मामले की जांच जारी है तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।