April 13, 2025

हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स में 251 और निफ्टी में 70 अंकों का उछाल

stock-market
FacebookTwitterWhatsappInstagram

Share Market Opening : भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर बढ़त के साथ हरे निशान में खुला है। बीएसई सेंसेक्स आज 251.38 अंकों की तेजी के साथ 79,653.67 अंकों पर खुला तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 70.30 अंकों की बढ़त के साथ 24,251.10 अंकों पर खुला। बताते चलें कि भारतीय शेयर बाजार बीते कई दिनों से इसी पैटर्न पर कारोबार कर रहा है। पिछले कई सत्रों में घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में खुलने के बाद बड़े नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हो रहा है।

सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले
हफ्ते के पहले दिन बाजार खुलने पर सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और बाकी के 5 कंपनियों के शेयर घाटे के साथ लाल निशान में खुले। इसी तरह निफ्टी 50 की भी 50 में से 30 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में, 14 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में और बाकी की बची 6 कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुले।

सबसे बड़ी बढ़त के साथ खुले आईसीआईसीआई बैंक के शेयर
सेंसेक्स के लिए आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 2.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले। एशियन पेंट्स 1.37 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.01 प्रतिशत, इंफोसिस 0.96 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.87 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.81 प्रतिशत, टीसीएस 0.57 प्रतिशत, रिलायंस 0.57 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.54 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.53 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.52 प्रतिशत, टेक महिंद्रा के शेयर 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले।

जेएसडब्लू स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट
इनके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, टाइटन, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, आईटीसी और बजाज फिनसर्व के शेयर भी हरे निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर आज जेएसडब्लू स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 2.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले। लार्सन एंड टुब्रो 0.20 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.09 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.02 प्रतिशत और भारती एयरटेल भी 0.02 प्रतिशत के नुकसान के साथ खुले।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version