December 24, 2024

दर्दनाक सड़क हादसा : 250 फीट गहरी खाई में गिरी कार, छह की मौत

road-accident-380x214

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा (Doda) में सोमवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। 

 एसएसपी डोडा ने बताया, डोडा के असार इलाके में Rigi Nallah में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. वाहन डोडा से बटोट जा रहा था. इसी बीच यह सड़क से फिसलकर नाले में गिर गया. 

यह हादसा लगभग 7:15 बजे हुआ. रिपोर्ट के अनुसार डोडा से बटोट की ओर जा रहा एक वाहन सड़क से फिसल गया और डोडा शहर से 20 किलोमीटर दूर 250 फीट गहरे रागी नाले में जा गिरा.

कार सवार लोगों में से छह के शव बरामद कर लिए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं चला है. दुर्घटना स्थल से बरामद दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. प्रशासन मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. 

एक अधिकारी ने कहा कि सभी शवों को GMC डोडा में शिफ्ट कर दिया गया. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

error: Content is protected !!