October 17, 2024

मध्य प्रदेश में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, इन जिलों के SP बदले, सुबह उठे तो हुआ ट्रांसफर

भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार और सोमवार की रात कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं. मोहन सरकार ने देर रात इन आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के निर्देश जारी किए हैं. मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल से लगे सीहोर और विदिशा के साथ-साथ टीकमगढ़ जिले के एसपी बदल दिए गए हैं. यहां नए आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है. बता दें कि इससे पहले भी मोहन सरकार ने पिछले दिनों कुछ जिलों के कलेक्टर बदले थे.

राज्य शासन ने रविवार रात चार आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं, सीहोर जिले के सीहोर एसपी मयंक अवस्थी को हटाकर उन्हें एआईजी पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है. विदिशा जिले के एसपी दीपक कुमार शुक्ला को सीहोर जिले का नया एसपी बनाया गया है. वहीं टीकमगढ़ जिले के एसपी रोहित काशवानी को विदिशा जिले के नया एसपी बनाया गया है. इसके अलावा सेनानी 29वीं वाहिनी, विशेष सशस्त्र बल (दतिया) में पदस्थ आईपीएस अधिकारी मनोहर सिंह मंडलोई को टीकमगढ़ जिले का नया एसपी बनाया है. इन सभी के ट्रांसफर आदेश देर मध्य प्रदेश के गृह विभाग से देर रात जारी किए गए थे.

बता दें कि सीहोर और विदिशा दोनों जिले राजधानी भोपाल से लगे हैं, ऐसे में यहां लंबे समय से अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाने की अटकलें चल रही थी. क्योंकि हाल ही में ही मोहन सरकार ने कुछ जिलों के कलेक्टरों का ट्रांसफर किया था. जिसके बाद माना जा रहा था कि अब कुछ जिलों में पुलिस अधिकारियों के भी ट्रांसफर हो सकते हैं. इससे पहले भी मोहन सरकार ने पुलिस विभाग ने सर्जरी की थी, तब भी कई सीनियर अधिकारियों को यहां से वहां किया गया था.

माना जा रहा है कि मोहन सरकार आने वाले दिनों में कुछ और भी अधिकारियों के ट्रांसफर कर सकती है. क्योंकि प्रदेश में लंबे समय से प्रशासनिक कसावट का दौर जारी है. अब तक प्रदेश में कई अधिकारियों के ट्रांसफर हो चुके हैं.

error: Content is protected !!