January 10, 2025

तबादला : डॉ तृप्ति सिम्स की प्रभारी अधिष्ठाता, पात्रा भेजे गए मेकाहारा

Wh

रायपुर। राज्य शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेजों में पदस्थ प्राध्यापकों का नया तबादला और पदस्थापना आदेश जारी किया है। सिम्स में संचालक सह प्राध्यापक के पद पर पदस्थ डॉ पीके पात्रा को मेकाहारा भेजा गया है। मेकाहारा में पदस्थ प्रसूति एवं स्त्री रोग की प्राध्यापक डॉ कुमारी तृप्ति नगरिया को सिम्स बिलासपुर का प्रभारी अधिष्ठाता बनाया गया है।

वहीं अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉ रमेश मूर्ति को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का प्रभारी अधिष्ठाता नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही डॉ पीके निगम का अंबिकापुर तबादला निरस्त कर दिया गया है वे पहले की भांति मेकाहारा में अपनी सेवाएं देते रहेंगे।  

error: Content is protected !!