December 22, 2024

दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत

sadak

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, रायल ट्रेवल्स की यात्री बस सरायपाली से रायपुर जा रही थी. तभी नेशनल हाइवे 53 पर तुमगांव तिराहा के पास बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दो की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया.

इस हादसे की सूचना के बाद तुमगांव पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया.

मृतकों में से एक की पहचान डॉ रामनाथ निषाद निवासी भाटापारा तुमगांव, एक घायल कृष्णा साहू भाटापारा के रुप में हुई है. वहीं एक मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है.

error: Content is protected !!