November 6, 2024

चारधाम की यात्रा अब होगी और आसान, BRO ने खोदी 440 मीटर की सुरंग, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बधाई

नई दिल्ली।  सीमा सड़क संगठन (बीआरओ BRO) टीम ने चारधाम परियोजना में एक बड़ी सफलता हासिल की है।  उन्होंने उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश-धरासू सड़क राजमार्ग (NH 94) पर व्यस्त चंबा शहर के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग की सफलतापूर्वक खुदाई की ह। 

यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक ट्वीट में दी. उन्होंने लिखा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) टीम ने चारधाम परियोजना में एक बड़ी सफलता हासिल की है. उन्होंने ऋषिकेश-धरासू सड़क राजमार्ग (NH 94) पर व्यस्त चंबा शहर के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग को सफलतापूर्वक खोदा है। 

गडकरी ने कहा, ‘भविष्य में भीड़ और चंबा शहर की दूरी को कम करने और इन क्षेत्रों में सड़कों के विकास से चारधाम यात्रा पर यत्रियों के आवागमन में आसानी होगी और आर्थिक समृद्धि आएगी. इस वैश्विक महामारी के बीच पूरी बीआरओ टीम को राष्ट्र निर्माण में उनके असाधारण पराक्रम के लिए मैं बधाई देता हूं.’  

error: Content is protected !!