December 29, 2024

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी गायब : सूत्र

india-mea1

इस्लामाबाद।  अपनी नाकामी से बौखलाया पाकिस्तान अब इस्लामाबाद में तैनात भारतीय राजनयिक को परेशान कर रहा है।  ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के साथ काम करने वाले दो भारतीय अधिकारी गायब हैं।  समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। 

बता दें, किसी भी देश में तैनात राजनयिकों को वियना संधि के तहत सुरक्षा मिलती है. हालांकि, राजनयिकों को एक बार फिर परेशान करने का मामला एक बार फिर सामने आया है। 

इससे पहले विगत 4-5 जून को पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों की कार का पीछा करने का मामला सामने आया था।  राजनयिकों के घर के बाहर आईएसआई का पहरा होने की बात भी सामने आई थी। 

गौरतलब है कि दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में काम करने वाले दो जासूसों को रंगे हाथों पकड़ा गया था।  इसके बाद उन्हें भारत से निकाल दिया गया था। 

error: Content is protected !!