July 8, 2024

UK Election Result : ब्रिटेन में अबकी बार 400 के पार, लेबर पार्टी की बंपर जीत, सुनक ने स्वीकारी हार

यूनाइटेड किंगडम (यूके) में आम चुनाव के लिए डाले गए वोटों की आज गिनती हो रही है. मुकाबला लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर और कंजर्वेटिव पार्टी के ऋषि सुनक के बीच है. ऋषि सुनक की पार्टी की पिछड़ रही है. मतगणना के बीच सुनक ने हार स्वीकार कर ली है. वहीं, लेबर पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा (326) पार कर लिया है. वो पूरे 14 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है. यानी यूके के अगले प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर होंगे.

UK ELECTION RESULT LIVE UPDATES:

लेबर पार्टी 400 के आंकड़े के करीब है. वह 397 सीटों पर आगे है. वहीं सुनक की पार्टी 105 सीटों पर आगे चल रही है.
लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर होलबोर्न एवं सेंट पैनक्रास सीट से जीत गए हैं और वह देश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं. अब तक के परिणामों में लेबर पार्टी को मिली जीत पर 61 वर्षीय स्टार्मर ने कहा, मैं आपकी आवाज बनूंगा, आपका साथ दूंगा, हर दिन आपके लिए लड़ूंगा. लेबर पार्टी के नेता ने कहा, परिवर्तन यहीं से शुरू होता है क्योंकि यह आपका लोकतंत्र है, आपका समुदाय है, आपका भविष्य है. आपने मतदान किया है. अब समय आ गया है कि हम अपना काम करें.
निवर्तमान प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि इन परिणामों से सीखने और विचार करने के लिए बहुत कुछ है. ब्रिटेन के आम चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने मतदाताओं से कहा, मुझे माफ कर दीजिए.
ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने उत्तरी इंग्लैंड में रिचमंड एवं नॉर्थलेरटन सीट पर 23,059 वोट के अंतर के साथ दोबारा जीत हासिल की, लेकिन वह देश में 14 साल की सरकार के बाद अपनी पार्टी को दोबारा से जीत हासिल कराने में असफल रहे.
लेबर पार्टी बंपर जीत की ओर है. वो 390 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सुनक की पार्टी 99 सीटों पर आगे है.
यूके में पूरे 14 साल बाद एक बार फिर लेबर पार्टी की सत्ता कायम हो गई है. पार्टी ने 346 सीटें अब तक हासिल कर ली है. वहीं सुनक की पार्टी 76 पर ही बनी हुई है.
ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी सीट से जीत गए हैं.
ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि लेबर पार्टी ने यह आम चुनाव जीत लिया है. मैंने कीर स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया.
ऋषि सुनक ने कहा कि आज शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सत्ता परिवर्तन होगा.

650 सीटों पर हुए थे चुनाव
यूके में 650 सीटों पर चुनाव हुए थे और गुरुवार को रात 10 बजे तक वोटिंग की गई थी. जिसके बाद एग्जिट पोल सामने आया, जिसके मुताबिक साफ दिखाई दिया कि पूरे 14 साल बाद लेबर पार्टी सत्ता में लौट रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की पार्टी को 650 में से 131 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं लेबर पार्टी को 410 सीट जीतने की उम्मीद जताई गई है.

पहली ही सीट पर हार
शुरुआती रुझानों के मुताबिक ऋषि सुनक की पार्टी गिनती शुरू होते ही पहली ही सीट पर हार गई है. सबसे पहले मध्य इंग्लैंड स्विंडन साउथ सीट के नतीजे सामने आए. जिसमें सुनक सरकार के कानून मंत्री रॉबर्ट बकलैंड को लेबर पार्टी की हेदी अलेक्जेंडर ने मात दी. 2019 में पिछले चुनाव की तुलना में रॉबर्ट बकलैंड के वोट शेयर में 25% की गिरावट दर्ज की गई है. लेबर पार्टी की हेदी अलेक्जेंडर ने 2018 में इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब इस जीत के साथ वो सत्ता में वापस लौट आई है. हालांकि, देश में 2019 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी 365 सीटों पर जीती थी वहीं लेबर पार्टी ने 202 सीट हासिल की थी.

error: Content is protected !!