CG : घूसखोर अफसर पर ACB की कार्रवाई से संघ नाराज, अधिकारी को फंसाने की कही बात
रायपुर। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई से खफा है। धमतरी में नायब तहसीलदार खीरसागर बघेल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने के मामले के खिलाफ नायब तहसीलदार व तहसीलदारों के संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है।
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से राज्य स्तर पर अधिकारियों व संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें रणनीति बनी कि इस संबंध में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात कर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। संघ के अध्यक्ष नीलमणि दुबे ने कहा कि जो हालात है, वह अच्छे नहीं है। हमें लगता है कि नायब तहसीलदार को फंसाया गया है। राजस्व की हालातों की जानकारी सरकार को नहीं है। राजस्व में सबसे ज्यादा संसाधनों की कमी है। यहां अव्यवस्था है। संघ ने फैसला लिया है कि अब बेगारी नहीं करेंगे।
संघ की यह प्रमुख मांग
- कुशल कम्प्युटर आपरेटर।
- माल जमादार नोटिस को तामिली कराने वाले।
- चपरासी जो नोटिस को तामिली कराएं।
- 60-70 तहसीलों में शासकीय वाहनों की कमी बनी हुई है।
- तहसीलों में इंटरनेट नहीं है। अधिकारियों अपने खर्चे पर चलाना पड़ रहा है।
- कुशल बाबूओं की जरूरत है।
बैठक में यह निर्णय हुआ
- प्रोटोकाल के तहत अतिथि के भोजन आदि की व्यवस्था में तभी सहभागिता होगी, जबकि आदेश में यह स्पष्ट उल्लेखित हो कि, इसका व्यय किस मद से किया जाएगा।
- जांच और दौरे में जाने के लिए वाहन और ईंधन की व्यवस्था नहीं हो पाती है। अब से मोटरसाइकिल से यह कार्य होंगे और टीए बिल से भुगतान मांगा जाएगा। यदि यह भुगतान खर्चे के मुक़ाबले कम हुआ तो सायकल से जाएंगे।
- किसी भी प्रकार की अघोषित “व्यवस्था’ की अपेक्षा को सहयोग नहीं किया जाएगा। यहाँ “व्यवस्था” से आशय “बेगारी” से है।
- इंटरनेट कनेक्टिविटी उसकी बिलिंग तथा लैपटाप या डेस्कटाप की उपलब्धता सरकार को देनी होगी।
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को धमतरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के अनुसार नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल ने जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर प्रार्थी दिलीप पुरी गोस्वामी से 50 हजार रुपये की मांग की थी। प्रार्थी ने एसीबी कार्यालय में शिकायत की। एसीबी के एएसपी सीडी तिर्की ने टीम का गठन कर शुक्रवार को तहसील कार्यालय के कमरा नं. 14 में नायब तहसीलदार को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।