December 23, 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे राजधानी, बस्तर क्लस्टर प्रभारियों की लेंगे बैठक, बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित

T-AM

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम विष्णुदेव साय,
डिप्टी सीएम विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद गृह मंत्री शाह एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से कोंडागांव के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि अमित शाह कोंडागांव और जांजगीर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसमें वे कोंडागांव में बस्तर क्लस्टर प्रभारी और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद जांजगीर में बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे. जांजगीर के कार्यक्रम के बाद राजधानी रायपुर होते हुए केंद्रीय मंत्री वापस दिल्ली लौटेंगे.

error: Content is protected !!