December 24, 2024

केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा पहुंची रायपुर, कहा-कांग्रेस सरकार सिर्फ बातें करते हैं, प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर

MINI-11

रायपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव रायपुर पहुंची हैं. उन्होंने महिला आरक्षण बिल के लिए प्रधानमंत्री काे महिलाओं और बहनों की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के माध्यम से सैनिक स्कूल में भी उनका एडमिशन हो रहा है. विधेयक के माध्यम से राजनीति में भी अहम स्थान देने का काम मोदी जी ने किया है. सबको पता था कि यह काम मोदी ही कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ के चुनावी माहौल पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव ने कहा, प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.
ये (प्रदेश सरकार) केवल बातें करते हैं. पीएससी का घोटाला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. महिलाओं को ये बिल्कुल भी सुरक्षा नहीं दे पाए. अभी चुनाव है, इसमें इन्हें करारा जवाब मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी पर लोगों को भरोसा है. मोदी जी के नेतृत्व में ही प्रदेश और देश में हमें आशीर्वाद मिलेगा.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version