अनलॉक-3 : एक अगस्त से रात का कर्फ्यू खत्म, 31 तक बंद रहेंगे स्कूल
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (कोवड-19) को लेकर कई पाबंदियां लगाई गई हैं. बीते कुछ दिनों में केंद्र की ओर से चरणबद्ध रियायत भी दी जा रही है. ताजा घटनाक्रम में गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनमें 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है।
नए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि मेट्रो ट्रेन सेवाओं पर लगी रोक जारी रहेगी. दफ्तरों, बसों और ट्रेन में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
- पांच अगस्त से जिम खोले जाने को मंजूरी दी गई है.
- सिनेमा हॉल अभी बंद रहेंगे.
- कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
- स्कूल कॉलेज 31 अगस्त कर बंद रहेंगे.
- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस.
- दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य.