नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता सीपीएल टी-20 का उद्घाटन
खिलाड़ियों की मांग पर की डीजल रोलर प्रादन करने की घोषणा
सररगुजा रॉयल्स को भिलाई इंडियंस ने हराया
रायपुर, 01 मार्च 2022नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीपीएल टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. डहरिया ने कहा कि यह टुर्नामेंट छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक प्रतिभा को संवारने का काम करेगी, ग्रामीण और वनांचल क्षेत्र के यूवा प्रतिभाओं को बड़ा अवसर मिल रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों की मांग पर पिच बानाने के लिए डीजल रोलर तत्काल प्रदान करने की घोषणा की।
छत्तीसगढ़ खेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन मैच एसीसी भिलाई इंडियंस और सरगुजा रॉयल्स के मध्य खेला गया, सरगुजा रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए भिलाई इंडियंस ने दिलराज भाटिया के 27 रनों की बदौलत 17.2 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाये, जबाव में सरगुजा रॉयल्स की भी खराब शुरुआत हुई जिससे वह उबर नही पाई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 87 रन ही बना सकी, चंद्रहास वर्मा ने 3 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट हासिल किए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, सचिव विकास बजाज सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।