December 23, 2024

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने सहोदरा माता के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की

shiv-dahariya
रायपुर| नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने गत दिवस भंडारपुरी में सहोदरा माता झांकी दर्शन मेला में पहुंचकर माता के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने सतनामी समाज की मांग पर पूजा स्थल के जीर्णाेद्धार के लिए 05 लाख रूपये देने की घोषणा की।
मेले में मंत्री डॉ. डहरिया ने बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा स्वयं धारण किए हुए कंठी माला व चरण खड़ाऊ तथा माता सहोदरा द्वारा जलाया गया ज्योति कलश, गद्दी आसन का दर्शन कर पूजा- अर्चना की। इस मौके पर डॉ. डहरिया ने सहोदरा माता के वंशजगण ’देवान परिवार के सदस्यों’ तथा समाज के कार्यकर्ताओं को साल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि गुरू घासीदास जी की सुपुत्री सहोदरा माता के पावन धाम डुम्हा भंडारपुरी में दो दिवसीय झांकी दर्शन मेला का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।कार्यक्रम में गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महासचिव डॉ. जे.आर.  सोनी, सुंदरलाल जोगी, डी.एस. पात्रे, चेतन चंदेल, जी .आर. बाघमारे, पं. अंजोर दास बंजारे, आरंग जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, ग्राम की सरपंच श्रीमती कांति धु्रव, उप सरपंच लक्ष्मण देवान, आयोजन समिति की ओर से पवन कुर्रे, संजय कुर्रे, प्राणदास देवान, अमित देवान, दिनेश चेलक, सुखचंद सतनामी, जितेंद्र राय, दीवाकर भास्कर, मिथिलेश देवान, श्रीमती बिंदिया रानी कुर्रे, चंपा कुर्रे सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण व समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
error: Content is protected !!
Exit mobile version