January 8, 2025

नगरीय प्रशासन मंत्री ने बाबा बागेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

nagriya-prashasan

डॉ. डहरिया ने बाबूजी केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया शुभारंभ

रायपुर| नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आरंग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। उन्होंने आरंग स्थित बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिये आशीर्वाद मांगा।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने पूज्य संत श्री श्री 1008 दादा धनीराम भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने ब्लाक ऑफिस के समीप नवनिर्मित बाबूजी केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ भी किया। डॉ. डहरिया ने कहा कि नगर में इस हॉस्पिटल के खुल जाने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर श्री चंद्रशेखर चंद्रकार श्री खिलेश्वर देवांगन, श्री कोमल सिंह साहू, भारती देवांगन, श्रीमती दीक्षा सूरज सोनकर, श्री दीपक चन्द्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version