December 22, 2024

US Open : अजारेंका को हरा नाओमी ओसाका ने जीता तीसरा ग्रैंड स्लैम

us

न्यू यॉर्क। जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम के महिला एकल के खिताबी मुकाबले  में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हरा दिया है. पहले सेट में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए ओसाका ने अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी। 

यूएस ओपन के महिलाओं के सिंगल्स का ये फाइनल मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में खेला गया. 22 वर्षीय ओसाका का ये दूसरा यूएस ओपन और कुल मिलाकर तीसरा ग्रैंड स्लैम (2018 यूएस ओपन और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन) खिताब है.

वहीं, पूर्व विश्व नंबर एक अजारेंका के लिए अपना तीसरा मेजर खिताब जीतने का प्रयास अधुरा रह गया. अजारेंका ने फाइनल में पहुंचने के लिए सेमीफाइनल में 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स को शिकस्त दी थी.अजारेंका ने इससे पहले साल 2012 और 2013 में भी यूएस ओपन का फाइनल मुकाबला खेला है लेकिन इस बार की तरह ही पिछले दोनों बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!