November 2, 2024

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में निकली कई पदों पर वैकेंसी, नहीं देनी होगी कोई भी फीस

रायपुर। Chhattisgarh HC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर ने असिस्टेंट ग्रेड-III के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट highcourt.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू है। उम्मीदवार ध्यान दें कि वे 31 अक्टूबर 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

वैकेंसी डिटेल

जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने वाले हैं वे जान लें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 143 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इनमें 72 पद अनरिजर्व कैटेगरी के लिए, 23 पद एससी वर्ग, 28 पद एसटी और 20 पद ओबीसी कैटेगरी के लिए हैं।

आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। बता दें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार जान लें कि इस भर्ती के लिए उनको लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Chhattisgarh High Court Recruitment: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की वेबसाइट highcourt.cg.gov.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर दिख रहे लिंक Recruitment पर क्लिक करें।

इसके बाद दिख रहे लिंक Assistant Grade-III पर क्लिक करें।

फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।

अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

error: Content is protected !!