January 7, 2025

VIDEO: पवन सिंह का गाना ‘महादेव का दिवाना’, हफ्ते में मिले करोड़ों व्यूज

pawansingh-1

मुंबई।  कैसा भी माहौल हो भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) हर जगह हिट होते हैं. चाहे घर का छोटा फंक्शन हो या फिर शादी जैसा बड़ा कार्यक्रम भोजपुरी गानों के बिना इनमें रौनक नहीं आती. सिर्फ पार्टियों में ही नहीं भक्ति की दुनिया में भी भोजपुरी गानो का खूब बोलबाला है. अब जब सावन (Bhojpuri sawan song) का महीना है तो इन दिनों भगवान शिव के भक्ति गाने इन दिनों खूब धमाल मचा रहे हैं. हर तरफ भगवान शंकर के गाने सुनने मिलते हैं. ऐसे में भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का एक गाना इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बोल हैं ‘महादेव का दीवाना’.

कुछ ही दिनों पहले पवन सिंह ने ‘महादेव का दिवाना’ (Mahadev Ka Deewana) गाना रिलीज किया था और अभी इसे एक ही हफ्ते हुए हैं, लेकिन यूट्यूब में ये पहले ही दिन से धमाल मचा रहा है. इस गानें को कितना प्यार मिला है इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही सिए 1.9 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 


सावन के महीनें में वैसे भी भोजपुरी गानों का खूब रंग चढ़ता है वैसे में स्टार पवन सिंह अपने फैंस के लिए खासतौर पर सावन के उपलक्ष्य में यह गाना लेकर आए हैं. भोजपुरी बोलबम गीत ‘महादेव का दीवाना’ में पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस अनीषा पांडे भी साथ में हैं.


बता दें कि गानें को आवाज पवन सिंह और गायिका प्रियंका सिंह ने दी है जबकि इसको लिखा है अखिलेश कश्यप ने और इसे संगीत बद्ध किया है श्याम सुंदर ने. यह पहली बार नहीं है जब पवन सिंह (Pawan Singh) का कोई गाना इतना हिट हुआ है. वह जब भी कोई गाना लेकर आते हैं वह कुछ ही दिनों में व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है. 

error: Content is protected !!